टॉप न्यूज़ में फिल्म ‘एनिमल’ और ‘सैमबहादुर’ की भिड़ंत, बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

टॉप न्यूज़
टॉप न्यूज़

आज के टॉप न्यूज़ में कर्णाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज सुबह 15 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने का धमकी भरा ई मेल पंहुचा। इससे स्कूलों के अध्यापक और बच्चे काफी दहशत में हैं।इस धमकी भरे ई मेल के बारे में सुचना मिलते ही पुलिस ने सभी स्कूलों में छानबीन शुरु कर दी। बमनिरोधक दस्तों को भी मौके पे तैनात कर दिया। पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक ई मेल में दावा किया गया है कि स्कूल के अंदर कहीं बिस्फोटक रखे गए हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस घटना को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशाशन ने स्टूडेंट्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है जो कि सही भी है।
इस घटना के बारे कर्नाटक के मुख्यमत्रीं सिद्धारमैया ने कहा, ‘हमने पुलिस को स्कूलों का निरिक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दे दिया है। सुरक्षा के पुरे इंतजाम किये गए हैं। माता – पिता को घबराने कि जरूरत नहीं है” जिन स्कूलों को ये धमकी भरा ई मेल मिला है वो हैं- व्हाइटफील्ड, कोरमंगला, बसवेशनगर, येलहंका और सदाशिवनगर के स्कूल हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि सर्च ऑपरेशन लगभग पूरा हो चूका है और किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने ये भी बताया है कि पिछले साल अप्रैल महीने में भी कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन जब जांच हुई तो ये अफवाह निकली थी।

आज के टॉप न्यूज़ में दूसरी ख़बर है –

आज बॉक्सऑफिस पे दो फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं जिनके नाम हैं- २०२३ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ और ‘सैमबहादुर ‘।

टॉप न्यूज़ 'एनिमल' और 'सैमबहादुर ' की भिड़ंत
टॉप न्यूज़ ‘एनिमल’ और ‘सैमबहादुर ‘ की भिड़ंत

एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. इसमें मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल ,अनिल कपूर ,रश्मिका मंदाना ,शक्ति कपूर और सुरेश ओबेराय ने अहम किरदार निनहाया है। ये फील कुल ५ भाषाओँ में रिलीज़ हुई है – हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम।
‘सैमबहादुर’ को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है इसमें विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। देश के पहले फिल्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. फिल्म में विक्की कौशल की जमकर तारीफ हो रही है। दिलचस्प बात ये है कि एनिमल जैसे फिल्म और रणबीर कपूर जैसे स्टार के साथ क्लैश होने के बावजूद भी ‘सैमबहादुर’ के ओपेनिंग में कोई असर नहीं दिखा. दोनों ही फिल्मों (एनिमल और सैमबहादुर) को आज शानदार ओपेनिंग मिली है और रणबीर कपूर और विक्की कौशल के अभिनय की जमकर तारीफ भी हो रही है. अब देखना ये होगा कि कमाई के हिसाब कौन सी फिल्म बाजी मारेगी।

यह भी पढ़े – हैदराबाद में फिल्म एनिमल के इवेंट में जब महेश बाबू ने रणबीर को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ कहा तो रणबीर कपूर मुस्कुराना बंद नहीं कर सके।

आज के टॉप न्यूज़ में तीसरी ख़बर है-

आज एड्स दिवस है यानि हर साल १ दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।

टॉप न्यूज़ विश्व एड्स दिवस
टॉप न्यूज़ विश्व एड्स दिवस

विश्व एड्स दिवस की शुरुआत १ दिसम्बर १९८८ को हुई थी। यह बीमारी HIV (ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी) वायरस की वजह से होती है। इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रति वर्ष इसे विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

रेल सफर करना है तो ये जरूर देखें

टॉप न्यूज़ रेल सफर करना है तो ये जरूर देखें
टॉप न्यूज़ रेल सफर करना है तो ये जरूर देखें

आज के टॉप न्यूज़ में चौथी ख़बर है- सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और इस ठण्ड में पड़ने वाले कोहरे की वजह से रेल यातायात काफी प्रभावित होता है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को एक निश्चित अवधि के लिए रद्द करने का फैसला किया है और कई ट्रेनों के समयसारणी में भी बदलाव किया है. इसलिए यात्रा करने से पहले ट्रेनों के आवाजाही के बारे में जानकारी अवश्य ले लें।इस जानकारी को साझा करते हुए हुए पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अपने अधिकार क्षेत्र में चलने वाली कुछ गाड़ियों के फेरों में बदलाव और कई गाड़ियों को आने वाले ३ महीनों के लिए निरस्त कर दिया गया है। कोहरे की वजह से गाड़ियों के परिचालन में कठिनाइ का सामना करना पड़ता है और ऐसे में हादसे की संभावना अधिक होती है इसलिए ऐसा किया गया है।

 

 

Spread the love

Leave a Comment

कद्दू के बीज रोज खाने से दूर होती हैं कई बीमारियां भारत का ‘स्कॉटलैंड’ है ‘कूर्ग ‘ यहां की यात्रा एक न भूलने वाला अनुभव है तुलसी दिवस पर माँ लक्ष्मी की करें पूजा धन की होगी बरसात