भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री Giorgia meloni की सेल्फी सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही है.
Good friends at COP28.#Melodi pic.twitter.com/g0W6R0RJJo
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) December 1, 2023
दुबई में आयोजित “COP28 जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन” के दौरान Italy prime minister giorgia meloni ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। giorgia meloni नें इसे #Melodi लगाया और कैप्शन में “COP28 में अच्छे दोस्त” लिख दिया।
italy prime minister giorgia meloni के शेयर करते ही ये सेल्फी वायरल हो गयी, बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, और यह फिलहाल सोशल मीडिया में टॉप पे ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दें कि giorgia meloni और Narendra Modi की ये मुलाकात दुबई में में आयोजित “COP28 जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन” में हुई।
This post might be break all viral records. #Meloni pic.twitter.com/opEAQLGaYG
— कुंवर अजयप्रताप सिंह Ajay 🇮🇳 (@iAjaySengar) December 1, 2023
#Melodi अब सर्वाधिक लोकप्रिय क्यों है?
जैसे-जैसे #Melodi लोकप्रिय होता जा रहा है, वैसे – वैसे ये सेल्फी वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन में सहयोग और सौहार्द का प्रतीक बन गया है, जो सोशल मीडिया पर बेहद प्रचलित हो रहा है।
PM मोदी और मेलोनी की मित्रता
PM मोदी और मेलोनी की मित्रता ने पहले ही दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा का बिषय बनी हुई थी। giorgia meloni ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं और इतालवी नेता की यात्रा के दौरान उनकी हंसी-मजाक भरी बातचीत ने सुर्खियां बटोरीं। तब से, #melodi सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल रहा है।
क्या है ‘COP28 2023’ ? जिसमे विश्वभर के 160 नेता होंगे शामिल
यह UN की Conference of the Parties की 28वीं बैठक है इसलिए इसका नाम COP28 रखा गया है।इसे 28 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक UAE की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। इस बैठक में दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन और जलवायु परिवर्तन से कैसे निपटा जाय, इसपे चर्चा करेंगे। UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के ख़ास निमंत्रण पे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यंहा बुलाया गया है।
COP28 2023 में – इन राष्ट्राध्यक्षों से प्रधानमंत्री मोदी नें कि मुलाकात
इजराइल के राष्ट्रपति – आइजैक हजोंग
UAE के राष्ट्रपति – शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
जॉर्डन के शासक – अब्दुल्ला द्वितीय
फ़्रांस के राष्ट्रपति – इमैनुएल मैक्रो
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री- ऋषि सुनक और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एन्टोनियो गुतारेस के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी – ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविस कैमरन, तुर्की के राष्ट्रपति आर टी एर्दोआन, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु , गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली सहित कई और देशों के राष्ट्रपति से मुलाकात की।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा के अनुसार – प्रधानमंत्री मोदी की ये दौरा बेहद सफल एवं सार्थक रहा। मोदी नें जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में चार सत्रों को सम्बोधित किया और गुरुवार रात दुबई में प्रधानमंत्री मोदी नें वहां के प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत की।
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी अब भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। स्वदेश लौटने से पहले प्रधानमंत्री मोदी नें “COP28 जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन” में
उद्घाटन सत्र, राष्ट्राध्यक्षों एवं शासनाध्यक्षों के उच्च स्तरीय सत्र,’ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनेंस’ पर और ‘उद्योग परिवर्तन के लिए नेतृत्व’ को सम्बोधित किया।