‘Dunki’ Review: Shahrukh Khan की फिल्म ‘Dunki’ का डंका बजेगा या फटेगा ?:- Shahrukh Khan की बहुचर्चित फिल्म ‘Dunki’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है. एक ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर और एक ब्लॉकबस्टर स्टार की जोड़ी क्या दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में सफल होगी ? आइये जानते हैं विस्तार से –
फिल्म:- डंकी
स्टारकास्ट:- तापसी पन्नू, शाहरुख खान, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर, और विक्रम कोचर
डायरेक्टर:- राजकुमार हिरानी
म्यूजिक:- प्रीतम
लिरिक्स:- जावेद अख्तर,स्वानंद किरकिरे, अमिताभ भट्टाचार्य, वरुण ग्रोवर, इरशाद कामिल और कुमार
निर्माता:- जिओ स्टूडियोज, रेडचिली एंटरटेनमेंट, राजकुमार हिरानी फिल्म्स
फिल्म अवधि:- 2 घंटा 41 मिनट
‘Dunki’ की कहानी:-
डंकी कहानी है illegal immigrantion की यानी अवैध आप्रवासन और सरल भाषा में अवैध रूप से किसी दूसरे देश के अंदर प्रवेश करना. डंकी की कहानी भी इसी पे आधारित है.
पंजाब के एक छोटे शहर तीन दोस्त तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, और विक्रम कोचर ये तीनों का सपना है कि ये लन्दन जाएं और बहोत पैसा कमाएं. उनकी जिंदगी में कुछ परेशानियां हैं और ढेर सारा पैसा कमाकर वो इन परेशानियों को खत्म करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि इंडिया में वो पैसा नहीं कमा सकते. इन तीनो को लन्दन का वीजा नहीं मिलता है क्योंकि इनके पास न तो कोई अच्छी डिग्री है न ही बैंक बैलेंस.फिर शाहरुख खान इन तीनों की ज़िन्दगी में आते हैं और फिर ये चारो अवैध तरीके से लन्दन पहुंच जाते हैं. लन्दन में क्या ये पैसे कमा पाते है कि नहीं, इन्हे लन्दन में किन -किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, क्या ये इंडिया वापस आते हैं कि नहीं, इसी बीच शाहरुख खान को तापसी पन्नू से प्यार हो जाता है तो क्या इनकी शादी हो पाती है कि नहीं…..? यही सब ताना-बाना है इस फिल्म में. फिल्म में कॉमेडी भी है, और ट्रेजेडी भी. फिल्म में दोस्ती का एंगल है तो एकाध बार 3 Idiots की याद आ जाएगी. कहानी में नयापन जरूर है.
एक्टिंग:-
राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर हैं उन्हें एक्टरों से काम लेना अच्छी तरह से आता है. ‘Dunki’ में उन्होंने शाहरुख खान को तो लिया लेकिन शाहरुख खान के ऊपर पठान या जवान को कहीं पे हावी नहीं होने दिया. शाहरुख खान ने काम अच्छा किया है साथ में तापसी पन्नू ने भी. विक्की कौशल का छोटा रोल है लेकिन एक्टिंग जबरदस्त. बोमन ईरानी बढ़िया एक्टर हैं लेकिन इस फिल्म में उनके पास करने के लिए कुछ है नहीं. अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर ने भी अच्छी एक्टिंग की है. और भी कई कलाकर हैं जिन्होंने अपना काम अच्छे से किया है.
डायरेक्शन:-
‘Dunki’ के निर्देशक हैं राजकुमार हिरानी और राजकुमार हिरानी का ट्रैक रिकॉर्ड 100 प्रतिशत हिट ही रहा है अभी तक. राजकुमार हिरानी ने अपने फिल्मी करियर में आज तक कोई फ्लॉप फिल्म नहीं बनायीं है. और यही कारण कि उनकी हर फिल्म से दर्शकों को बहोत ज्यादे उम्मीद रहती है. डंकी का निर्देशन भी उन्होंने अच्छा किया है. एक्टरों से काम भी अच्छा करवाया है. फिल्म की कहानी में भी नयापन है तो कुल लिहाज से Dunki एक अच्छी फिल्म है.
वर्डिक्ट:-
ये फिल्म ऐसी है कि पूरी फैमिली एक साथ बैठ कर देख सकती है. फिल्म में इमोशंस हैं, ट्रेजेडी है, स्टोरीलाइन अच्छी है, ज्यादा मार-धाड़ नहीं है. हां रोमांस की कमी खलेगी थोड़ी बहोत जरूर. फैमिली ऑडियंस को ज्यादा पसंद आएगी ये फिल्म. इस फिल्म का शाहरुख खान की पिछली दोनों फिल्में पठान और जवान से तुलना करना न्याय नहीं होगा किसी भी लिहाज से क्योंकि पठान और जवान अलग जॉनर की फिल्म थी और डंकी अलग जॉनर की. ये Film भले ही कोई रिकॉर्ड ना तोड़े लेकिन सिनेमाघरों में ये लम्बे वक्त तक जरूर लगी रहेगी और ‘Dunki‘ निश्चित तौर पर एक हिट फिल्म साबित होगी.