Best Places To Celebrates New Year in India नए साल के जश्न के लिए टॉप 5 रोमांचक जगह :- हर साल में दिसंबर एक ऐसा महीना है जब क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक सेलिब्रेशन का माहौल होता है. ये 8-10 दिन लोग खूब एन्जॉय करते हैं. तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो नए साल का जश्न मनाने के लिए योजना बना रहे हैं तो हम आपको भारत में नए साल के जश्न के लिए टॉप 10 रोमांचक जगह के बारे में बताएंगे जहां नए साल का शानदार स्वागत किया जा सके.
1- Pondicherry:- यदि आप पहाड़ों के जादू से बोर हो चुके हैं और किसी शांत जगह की तलाश में हैं तो नए साल के जश्न के लिए टॉप 5 रोमांचक जगह में पांडिचेरी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. समुद्र तट वाला ये शहर अपनी शांति के लिए जाना जाता है. पॉन्डिचेरी को भारत का लिटिल फ्रांस भी कहा जाता है. यहां फ्रांसीसी लोगों ने लंबे समय तक शासन किया था. जिसकी वजह से यहां फ्रांसीसी वास्तुशिल्प और तत्कालीन सभ्यता की झलक देखने को मिल जाती है. त्यौहार के सीज़न में यहां का माहौल बिलकुल अलग ही होता है खासकर क्रिसमस और न्यू ईयर के समय. श्री अरबिंदो आश्रम और रॉक बीच के अलावा शहर से थोड़ी दूर स्थित ऑरोविले शहर जैसे आकर्षणों को देखने पर्यटक यहां आते हैं.
2- Gokarna:- अगर आप शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं और आपको गोवा वाली फीलिंग भी लेनी हैं तो गोकर्ण आपके लिए सही ऑप्शन होगा. क्योंकि Gokarna मिनी गोवा के नाम से भी प्रशिद्ध है. यह शहर कर्नाटक में अरब सागर के किनारे स्थित है. इसे भारत का दूसरा कशी भी कहा जाता है. यह शहर अपने धार्मिक आस्थाओं के चलते प्रशिद्ध तो है ही साथ में यहां के बीच भी आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं जहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं. यहां के मुख्य आकर्षणों में महाबलेश्वर मंदिर, वेंकटरमण मंदिर, कोटि तीर्थ, महागणपति मंदिर, भद्रकाली मंदिर, वरदराज मंदिर के साथ – साथ ॐ बीच, कुडले बीच, गोकर्ण बीच, हाफमून बीच, और पैराडाइज बीच जैसी जगहें भी हैं जहां आप नए साल का जश्न मना सकते हैं.
3- Mcleodganj:- अगर आप पहाड़ो पर घूमने के शौकीन हैं तो मैक्लोडगंज एक अच्छा ऑप्शन है जहां नए साल के जश्न के लिए प्लान कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में हरी-भरी पहाड़ियों के बीच बसा मैक्लोडगंज शहर मंत्रमुग्ध कर देने वाले परिदृश्यों में से एक है. अपनी मातृभूमि छोड़ कर यहां तिब्बत से आये लोगो की बड़ी बसावट है और तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के घर के रूप में विख्यात मैक्लोडगंज को सांस्कृतिक तिब्बती आशीर्वाद प्राप्त है. धर्मशाला यहां से बस कुछ ही दूरी पर स्थित है. शांति, आध्यात्मिकता और रोमांच से भरा ये शहर सर्दियों में पर्यटकों के लिए हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है.
4- Auli:- अगर आप बर्फबारी देखना चाहते है, बर्फीले पहाड़ों की ढलान पर ट्रैकिंग करना चाहते हैं और ice sports का आनंद लेना चाहते हैं तो औली एक बेहतरीन जगह है. उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित Auli काठगोदाम से करीब 300 किलोमीटर है. चारो तरफ से बर्फ की चादरों से लिपटी हुई ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है हालां कि जीते जी कोई स्वर्ग तो नहीं जाना चाहेगा लेकिन ऐसा कहते हैं. वैसे भी इसे इंडिया का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. 1994 में यहां 4 किलोमीटर रोपवे का निर्माण हुआ था जो औली को जोशीमठ से जोड़ता है और इस रोपवे की यात्रा करने के लिए पर्यटकों की लाइन लगी रहती है. Auli आपके लिए नए साल के जश्न के लिए टॉप 5 रोमांचक जगह में से एक हो सकता है.
5- Jjaisalmer:- नए साल के जश्न के लिए टॉप 5 रोमांचक जगह में अब बारी है राजस्थान के जैसलमेर की. रेत की धरा से घिरा राजस्थान का जैसलमेर घूमने का मजा किसी समंदर के किनारे या पहाड़ों की वादियों में घूमने से कम नहीं है. सर्दियों की रात में जैसलमेर की ठंडी रेत के बीचो-बीच नए साल के जश्न का आनंद लेना अपने आप में अलग ही एडवेंचर है. जैसलमेर के मुख्य आकर्षणों में बड़ा बाग, पटवों की हवेली, जैसलमेर का किला जो की यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में से एक है, और व्यास छत्री हैं जहां लोग जाना पसंद करते हैं. तो आप अगर गोवा, मनाली या शिमला से हटकर कुछ अलग जगह पर नए साल के जश्न की योजना बना रहे हैं तो जैसलमेर टॉप 5 रोमांचक जगह में से एक हो सकता है.
यह भी पढ़े – Swarved Mahamandir Varanasi I दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद मंदिर