हिन्दू धर्म में 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है
हिन्दू धर्म में 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है
आज के दिन तुलसी के साथ शालिग्राम की शिला पर तुलसी दल अर्पित कर पूजा करें
इस मंत्र का जाप जरूर करें-नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।।तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।।धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।।
पूजा के समय गाय के घी का दीपक जलाएं, रोली, मेवा-मिष्ठान चढ़ाएं और आज तुलसी जी लाल चुनरी चढ़ा कर अच्छे से ओढ़ा दें
पूजा के बाद अपनी सुविधानुसार 7,11,21,या 111 बार तुलसी जी परिक्रमा जरूर करें
तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए तुलसी भगवान विष्णु जी की अतिप्रिय हैं
जीवन में तरक्की पाने के लिए बृहस्पतिवार के दिन तुलसी के पौधे को पीले कपड़े से बांध कर अपने दफ्तर या दुकान में रखिये
ऐसा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है