कभी खुशी का माहौल तो कभी गम में डूबा देश, ऐसे बीता 2023 I Year Ender 2023 in Hindi

कभी खुशी का माहौल तो कभी गम में डूबा देश, ऐसे बीता 2023 I Year Ender 2023 in Hindi :- 2023 भारत के लिए कई ऐतिहासिक घटनाओं वाला साल रहा. कभी खुशी का माहौल तो कभी गम में डूबा देश, ऐसे बीता 2023. पूरे साल में कुछ ऐसे पल आये जब देश ने गौरवान्वित महसूस किया, वहीं कुछ ऐसी घटनाएं हुई जब देश को निराशा हुई. चांद पर पहुंचने से लेकर G-20 समिति सम्मलेन का सफलतापूर्वक आयोजन और उत्तराखंड के सिलक्यांरा सुरंग में फसें 41 मजदूरों को 17 दिन बाद सकुशल निकाले जाने जैसी कई उपलब्धियां इतिहास के पन्नो में दर्ज हुई तो वहीं ओडिशा में भीषड़ ट्रेन हादसा, मणिपुर हिंसा के अलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में हार से निराशा हुई.
इस खबर में हम 2023 के उन सारी अहम घटनाओं पर सिलसिलेवार तरीके से नजर डालेंगे जिससे साल 2023 को हम एक यादगार साल के रूप में याद रखें.

जनवरी :- साल के शुरुआत में ही ऐसी घटना हुई जिससे शर्मिंदगी महसूस हुई जब देश की कई नामी महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण सिंह पर योन शोषण का आरोप लगाया और बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर – मंतर पर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया. बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक और विनेश फोगट के अलावा कई प्रतिष्ठित पहलवानों ने बृजभूषण सिंह को उनके पद से हटाने की मांग की. जनवरी के महीने में इस खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

फरवरी :- फरवरी का महीना खुशियों भरा रहा जब भारतीय क्रिकेट टीम ICC के टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर अपनी जगह बना के देश और दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को गर्व का एहसास करवाया. और यही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में नम्बर 1 टीम बन गयी.

मार्च :-
1- मार्च महीने में राजनितिक परिवर्तन देखने को मिला। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बनी। जहां त्रिपुरा में BJP की सरकार बनी तो वहीँ नागालैंड और मेघालय में बीजेपी की गठबंधन वाली सरकारी बनी.
2- इसी महीने में कांग्रेस को एक झटका लगा. दरअसल राहुल गांधी को सूरत के अदालत ने मोदी सरनेम पर टिप्पड़ी के आरोप में सुनवाई के बाद सजा सुनाई उसके बाद उनसे लोकसभा सदस्य्ता सदस्यता छीन ली गई हालांकि अगस्त में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गयी और उनकी सदस्य्ता बहाल हो गयी।

अप्रैल :-
1- अप्रैल महीने में भारत के नाम एक और रिकॉर्ड बना. जनसंख्या के मामले में भारत अब चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया।
2- अप्रैल महीने में ही प्रयागराज के उमेशपाल की दिनदहाड़े हत्या के आरोप में गिरफ्तार गैंगस्टर से नेता बना अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दरअसल 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रही थी तभी अचानक तीन युवकों ने पूरी मीडिया के सामने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमे दोनों की मौत हो गयी हालांकि दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. ये पूरा वाक्या मीडिया के कैमरे में रिकॉर्ड हुआ और इसे टेलीकास्ट भी गया था।
3- 23 अप्रैल को पुलिस ने कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थक आतंकी अमृतपाल सिंह को एक गुरुद्वारे के बाहर से पकड़ लिया. करीब एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने में सफल हो पायी थी जो फिलहाल जेल में है.

मई :-
1- ये महीना देश और सरकार दोनों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. मणिपुर में हुई हिंसा के दौरान करीब 180 लोगों की जान चली गयी. दरअसल एक आदिवासी छात्र संगठन के विरोध में एक रैली निकाली गयी जिसके बाद मणिपुर के दो समुदायों मैतेई और कुकी के बीच में झड़प हुई और ये हिंसा और जगह – जगह आगजनी में तब्दील होने लगी जिसकी वजह से 180 लोगों ने अपनी जान गवां दी।
2- मई महीने में ही 28 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन किया. 971 करोड़ की लागत से बने इस अत्याधुनिक संसद भवन में एक साथ लोकसभा में 888 सांसद और राज्यसभा में 300 सांसद सम्मलित हो सकेंगे। नया संसद भवन पुराने संसद भवन के बगल में स्थित है।

जून :- जून महीना काफी दुखदायी रहा. महीने के शुरू होते ही 2 जून को ओडिशा में भयानक ट्रेन हादसा हो गया जिसमे करीब 300 लोगों की जान चली गयी और 850 लोग घायल हुए थे। दरअसल 2 जून को चेन्नई जाने वाली कोरामंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गयी जिसमे इस ट्रेन के 22 बोगी पटरी से उतर गए और इन 22 बोगियों में से 3 बोगी दूसरी पटरी पर जा गिरे जो तीसरी ट्रेन बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन से के चपेट में आ गयी जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ. बाद में रेलवे ने इस घटना को सिग्नल में हुई खराबी की वजह बताया।

जुलाई :-
1- इस महीने में मणिपुर में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे दो औरतों को नग्न अवस्था में कई पुरुष लेकर खुलेआम सड़कों पर चल रहे थे और साथ – साथ वीडियो भी बना रहे थे. इस हरकत ने पूरे देश को शर्मशार किया।
2- जुलाई महीने में ही हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश और भूस्खलन का विनाशकारी रूप का सामना करना पड़ा जिसमे हिमाचल की खूबसूरती तबाह हुई और साथ में करोड़ो की संपत्ति भी. सरकार के अनुमान के अनुसार, प्रकृति के इस तबाही में हिमाचल को लगभग 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ।
3- इसी महीने में भारत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. दरअसल 14 जुलाई को ISRO ने अपना मिशन चंद्रयान -3 लांच किया।

अगस्त :- जहां जुलाई में मणिपुर और हिमाचल प्रदेश की खबरों ने निराश किया, वहीँ अगस्त हर भारतीय के लिए गर्व करने और जश्न मानाने का रहा. 23 अगस्त का दिन वो दिन है जब भारत ने अपने चंद्रयान मिशन -3 को सफलतापूर्वक चांद की सतह पर उतार कर एक इतिहास रच दिया इसके साथ भारत चांद की दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग करने वाला दुनिया का इकलौता देश बन गया।

सितम्बर :- सितम्बर महीना भी भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि वाला रहा. इस महीने दिल्ली में G20 शिखर सम्मलेन का भव्य आयोजन हुआ। दुनियाभर से कई देशो के राष्ट्राध्यक्षों ने इस शिखर सम्मलेन में हिस्सा लिया. ये आयोजन इतना भव्य था कि पूरा विश्व भारत का कायल हो गया।

अक्टूबर :-
1- इस महीने भारत ने चीन में आयोजित एशियन गेम्स में कुल 107 मेडल जीत कर भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया. भारत ने एशियन गेम्स में 28 Gold, 38 Silver और 41 Bronze मेडल जीता।
2- अक्टूबर महीने के 17 तारीख को सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया जिसमे सर्वसम्मति से होने वाली समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं दिया.

नवंबर :-
1- नवंबर में जब सारा देश दिवाली मना रहा था उसी रात उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में एक निर्माणाधीन सुरंग में मलबा ढहने से सुरंग के अंदर 41 मजदूर फंस गए जिन्हे बाहर निकालने में 17 दिन लग गए. अच्छी बात ये रही कि सभी के सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर निकाल लिए गए।
2- क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल तक कोई मैच नहीं हारा था जिससे क्रिकेट प्रेमियों और पूरी दुनिया ये मान चुकी थी की ये वर्ल्ड कप भारत के ही नाम होगा लेकिन दुर्भाग्यवश पूरे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद 19 नवम्बर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच में इंडिया हार गयी जिससे करोड़ो लोगों का दिल टूट गया।

दिसम्बर :-
1- नवम्बर में हुए 5 राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना,छत्तीसगढ और मिजोरम) के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आये जिसमे तीन राज्यों मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ और राजस्थान में BJP ने प्रचंड बहुमत हासिल करके अपनी सरकार बनाई बाकी दो राज्य तेलंगाना में कांग्रेस और मिजोरम में जेडपीएम ने बहुमत हासिल करके अपनी सरकार बनाई।

2- 13 दिसंबर को नए संसद भवन में सुरक्षा चूक हुई दरअसल दर्शक दीर्घा में से दो लोगो ने सदन में कूद गए और धुआं छोड़ने लगे जिससे सदन में भगदड़ मच गयी गनीमत ये रही कि किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ. बाद में दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जांच कर रही है.

Spread the love

Leave a Comment

कद्दू के बीज रोज खाने से दूर होती हैं कई बीमारियां भारत का ‘स्कॉटलैंड’ है ‘कूर्ग ‘ यहां की यात्रा एक न भूलने वाला अनुभव है तुलसी दिवस पर माँ लक्ष्मी की करें पूजा धन की होगी बरसात