Tata Group ने एलान किया लक्ष्यद्वीप में बनाएगा दो ताज होटल

Tata Group ने एलान किया लक्ष्यद्वीप में बनाएगा दो ताज होटल : प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने जब से लक्ष्यद्वीप का दौरा किया है तब से ये जगह सुर्खियों में है। Lakshadweep में लोगों की बढ़ती हुई दिलचस्पी को देखते हुए कई सारी ट्रैवल कंपनिया Lakshadweep में अपने प्रोजेक्ट को लेकर प्लान शेयर करना शुरू कर दिया है। इसी बीच देश का दिग्गज उद्योग घराना Tata Group ने एलान किया कि वो लक्ष्यद्वीप में दो ताज होटल बनाएगा। आइये जानते हैं क्या हैं पूरा मामला –

लक्ष्यद्वीप में कैसे बढ़ी लोगों कि दिलचस्पी

इसी साल 2 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्यद्वीप में बिताये हुए पल को सोशल मिडिया पर शेयर किया, जिसमे वो लक्ष्यद्वीप के सफेद समुद्र तट के किनारे बैठकर तस्वीरें खिचवाईं, वहां की प्राकृतिक सुंदरता को दिखाया और वहां के लोगों और उनकी हॉस्पिटैलिटी का बखान किया. इसके अलावा मोदी ने लक्ष्यद्वीप के समुद्र में अपने ‘स्नॉर्कलिंग’ के साहसिक अनुभव को शेयर करते हुए भारत के लोगों को सीधा सन्देश दिया कि उन्हें अब कहीं और (Maldives) छुट्टियां बिताने की बजाय, लक्ष्यद्वीप जैसी जगहों को चुने। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पोस्ट की गयी लक्ष्यद्वीप के उनके अनुभव के बाद भारत के लोगों में लक्ष्यद्वीप में दिलचस्पी बढ़ गयी, उसके बाद से ‘Lakshadweep’ ट्रेंड कर रहा है।

Tata Group लक्ष्यद्वीप में बनाएगा दो ताज ब्रांड होटल रिसोर्ट

Tata Group ने एलान किया लक्ष्यद्वीप में बनाएगा दो ताज होटल : देश का केंद्र शासित प्रदेश ‘Lakshadweep’, प्रधानमंत्री के दौरे के बाद Tourism Sector के टॉप डेस्टिनेशन में ट्रेंड कर रहा है. देश की कई दिग्गज कंपनियां अब ‘Lakshadweep’ को टूरिस्ट हब बनाने के लिए अपना प्लान बना चुकी हैं जिसमे Tata Group की हॉस्पिटैलिटी कंपनी IHCL यानी इंडियन होटल्स कंपनी ने Lakshadweep में सुहेली और कदमत द्वीपों पर ताज ब्रांड्स के दो रिसोर्ट बनाने की घोषणा की है.

Lakshadweep में क्या है IHCL (इंडियन होटल्स कंपनी) की प्लानिंग

Tata Group की इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) के एमडी और सीईओ पुनीत चटवाल के अनुसार, पिछले साल 2023 में IHCL ने लक्ष्यद्वीप दो ताज ब्रांड्स के होटल खोलने की घोषणा की थी, ये दोनों रिसॉर्ट्स लक्ष्यद्वीप के कदमत और सुहेली द्वीपों में 2026 तक ओपन हो जायेंगे. टाटा ग्रुप के ये दोनों रिसॉर्ट्स विश्व स्तर पर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पर्यटकों को लक्ष्यद्वीप की ओर आकर्षित करने में सक्षम होंगे।

लक्ष्यद्वीप में Tata Group के रिसॉर्ट्स की खासियत क्या होगी ?

भारत का केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप में कुल 36 द्वीप हैं, जिनमे कदमत और सुहेली द्वीप में टाटा ग्रुप 2026 तक अपने ताज ब्रांड के रिसॉर्ट्स बनाने जा रहा है. ताज सुहेली रिसोर्ट में कुल 110 कमरे होंगे जिसमे 50 वाटर विला और 60 सी फेसिंग विला होंगे. वहीँ ताज कदमत में भी कुल 110 कमरे होंगे जिसमे 35 वाटर विला और 75 सी फेसिंग विला बनेंगे.
लक्ष्यद्वीप का कदमत द्वीप देश के सबसे खूबसूरत गोता केंद्रों में से एक है। कदमत को इलायची द्वीप भी कहा जाता है। इन द्वीपों के अलावा लक्ष्यद्वीप में कवरत्ती, बंगरम, अगत्ती और मिनिकॉय जैसे फेमस टूरिस्ट प्लेस हैं. लक्ष्यद्वीप में स्कूबा डाइविंग, वाटर स्कींग, विंडसर्फिंग और स्नॉर्कलिंग के साथ – साथ राफ्टिंग का आनंद लेने पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी – “न्यूजीलैंड या स्विटजरलैंड जाने की जरूरत नहीं है”

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में बताया कि, ‘पर्यटन के नजरिये से लक्ष्यद्वीप में पर्यटकों के लिए सरकार बहुत कुछ प्लान कर रही है. लक्ष्यद्वीप आने वाले समय में एक टूरिस्ट हब बनेगा जहां अन्तराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होंगी।लक्ष्यद्वीप में एक एयरपोर्ट भी बनेगा जिस पर सरकार काम कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड या स्विटजरलैंड जाने की जरूरत नहीं है लक्ष्यद्वीप में ही सब कुछ है।उन्होंने देशवासियों से लक्ष्यद्वीप जाने का अपील किया. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्यद्वीप का दौरा किया और वहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की’.

Modi Snorkeling in Lakshadweep Sea
Modi Snorkeling in Lakshadweep Sea
लक्षद्वीप समुद्र के अंदर मोदी का साहसिक सफर
लक्षद्वीप समुद्र के अंदर मोदी का साहसिक सफर
Modi Snorkeling in Lakshadweep Sea
Modi Snorkeling in Lakshadweep Sea
Modi Snorkeling in Lakshadweep Sea
Modi Snorkeling in Lakshadweep Sea
Spread the love

Leave a Comment

कद्दू के बीज रोज खाने से दूर होती हैं कई बीमारियां भारत का ‘स्कॉटलैंड’ है ‘कूर्ग ‘ यहां की यात्रा एक न भूलने वाला अनुभव है तुलसी दिवस पर माँ लक्ष्मी की करें पूजा धन की होगी बरसात