Hrithik Roshan : जब डॉक्टर ने कहा कि वो कभी चल नहीं पाएंगे

Hrithik Roshan आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतिक रोशन के जिंदगी में एक ऐसा पल आया था, जब डॉक्टर ने कहा कि वो कभी चल नहीं पाएंगे लेकिन आज वो बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और एक बेहतरीन डांसर के साथ चुस्त-दुरुस्त शरीर के मालिक. ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में बॉलीवुड के फेमस एक्टर/फिल्म मेकर राकेश रोशन और पिंकी रोशन के घर हुआ. दुनिया के टॉप 10 हैंडसम की लिस्ट में शामिल बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन का आज जन्मदिन हैं. बॉलीवुड में उन्हें ‘ग्रीक गॉड’ भी कहा जाता हैं.

Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

 

35 साल की उम्र तक लड़ते रहे बिमारियों से

ऋतिक रोशन भले ही आज एक आलीशान जिंदगी जी रहे हों लेकिन उनके जीवन में भी कई उतर – चढ़ाव आये. 35 साल की उम्र तक वो बीमारी से जूझते रहे चाहे वो हकलाने (स्टैमरिंग) की बीमारी हो, जिसकी वजह से उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने में दिक्कत होती थी या फिर 21 साल की उम्र में हुई ‘स्कोलियोसिस’।’स्कोलियोसिस’ वो बीमारी हैं जिसमे रीढ़ की हड्डी टेढ़ी होने लगती है. ‘स्कोलियोसिस’ की वजह से डॉक्टर्स उन्हें डांस करने से मना कर दिया था. डॉक्टर्स ने यहां तक कह दिया था कि वो कभी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाएंगे. ऋतिक रोशन ने 1 साल तक कंपलीट बेड रेस्ट लिया फिर कृष 3 के दौरान सर में लगी चोट के कारण ब्रेन में ब्लड क्लॉट, घुटनो की सर्जरी, फिर कई फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने से डिप्रेशन की बीमारी. इन सभी कठिनाईओं का सामना करते ऋतिक रोशन आज अपने दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर बॉलीवुड में इस मुकाम पर हैं.

Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

 

पहली फिल्म ने बना दिया रातों-रात सुपरस्टार

Hrithik Roshan की पहली फिल्म थी ‘कहो न प्यार है’. 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म ने Hrithik Roshan को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. ‘कहो न प्यार है’ ने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया था. ‘कहो न प्यार है’ ने अमीषा पटेल को भी बतौर हीरोइन बॉलीवुड में स्थापित किया. अमीषा पटेल ‘कहो न प्यार है’ में ऋतिक रोशन के साथ मुख्य भूमिका में थीं. ऐसा बताते हैं कि ‘कहो न प्यार है’ रिलीज के बाद ऋतिक रोशन को 30 हजार लड़कियों ने शादी के लिए प्रपोज़ किया था. ‘कहो न प्यार है’ साल 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई और उस साल का लगभग हर अवार्ड ‘कहो न प्यार है’ के खाते में गया.

Hrithik Roshan की पर्सनल लाइफ

ऋतिक रोशन की शादी 2000 में फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के रिलीज के बाद सुजैन खान से हुई थी. सुजैन खान बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर, प्रोडूसर, डायरेक्टर संजय खान की बेटी हैं. शादी के करीब 6 साल बाद 2006 में इनके यहां दो बच्चो ने जन्म लिया, रिहान और रिदान. फिर अचानक 2013 के अंत में ये खबर आयी कि ये शादी अब टूट रही है और ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग हो रहे हैं. ऋतिक रोशन ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस खबर कि पुष्टि की थी. साल 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान अलग – अलग हो गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक तलाक के वक्त सुजैन खान ने ऋतिक रोशन से बतौर एलिमनी 400 करोड़ रुपयों की डिमांड की थी लेकिन उनको 380 करोड़ ही मिला था.

Hrithik Roshan का नेट वर्थ कितना है

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऋतिक रोशन का कुल नेट वर्थ करीब 3100 करोड़ रुपये की है. वो हर फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं. दुनियाभर में उनके कई अपार्टमेंट्स हैं अकेले मुंबई में वो 100 करोड़ के घर में रहते हैं. इसके अलावा दिल्ली, बेंगलुरु में उनके आलीशान घर हैं. उनके पास लग्जरी करों का जखीरा है जिसमे पोर्शे, कीमत 1 करोड़ 22 लाख, वाल्वो, ऑडी, मर्सिडीज और फरारी जैसे ब्रांड की गाड़ियां शामिल हैं. फिल्मों के अलावा वो कई ब्रांड्स के एम्बेस्डर भी हैं. इन सबको मिलाकर ऋतिक रोशन की सालना इनकम 200 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें – Ott Release In January 2024

Spread the love

Leave a Comment

कद्दू के बीज रोज खाने से दूर होती हैं कई बीमारियां भारत का ‘स्कॉटलैंड’ है ‘कूर्ग ‘ यहां की यात्रा एक न भूलने वाला अनुभव है तुलसी दिवस पर माँ लक्ष्मी की करें पूजा धन की होगी बरसात