The Hindi Today

About us

‘द हिंदी टुडे’ के बारे में –

‘द हिंदी टुडे’ एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है जिसे बनाने का मुख्य उद्देश्य ऐसी ख़बरों से है जो आम आदमी के जीवन से ताल्लुक रखता है। न कोई लाग-लपेट न कोई ड्रामा। सिर्फ वही खबर होगी जो वाकई में ख़बर होगी। हमारा यही प्रयास है कि ‘द हिंदी टुडे’ के लेखन शैली से हम पाठकों के बीच अपनी उपस्थिति बनाये रखें। करीब 6 महीने के अथक प्रयास के बाद इस वेबसाइट की शुरुआत हुई है और ‘द हिंदी टुडे’ से जुड़े लेखकों की यही कोशिश रहेगी कि वो ‘द हिंदी टुडे’ के पाठकों के प्रति वफ़ादार बने रहें और सदैव निष्पक्षता के साथ ख़बरों को पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करते रहें।

‘द हिंदी टुडे’ के फाउंडर Amit Upadhyay हैं जो खुद एक सक्रीय मीडिया प्रोफ़ेशनल हैं और 15 साल देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल में काम कर चुके हैं।2007 में एक न्यूज़ चैनल के साथ सफ़र की शुरुआत हुई और अभी तक (2023) तक ये सफ़र जारी है …
धन्यवाद
The Hindi Today
mailus@thehinditoday.com

 

Exit mobile version