The Hindi Today

Animal movie Box office collection worldwide

Animal movie Box office collection worldwide:- रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का क्रेज आज 10वें दिन भी जारी है। जबरदस्त एक्शन और रणबीर कपूर की एक्टिंग ने फिल्म को आसमान की बुलंदियों पर पंहुचा दिया है।1st दिसम्बर को रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ दुनियाभर में तहलका मचा रही है।
वर्ल्डवाइड ‘एनिमल’ ने 9 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सिर्फ नार्थ अमेरिका में इस फिल्म ने 10 मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया है। अगर पहले हफ्ते की बात करें तो इंडिया में ही एनिमल ने 338 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। ‘एनिमल’ अब रणबीर कपूर के करियर की सबसे सफलतम फिल्म बन गयी है। इससे पहले संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ रणबीर कपूर की सबसे ज्यादे कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसके डायरेक्टर थे राजकुमार हिरानी और इसकी वर्ल्डवाइड कमाई थी करीब 589 करोड़। और अब एनिमल ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के क्रेज को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा ही….कम से कम 21 दिसंबर तक क्योंकि शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसके निर्देशक हैं बॉलीवूड के सबसे सफल डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने।

Also Read 
अगर सिर्फ बॉक्सऑफिस कलेक्शन के नज़रिये से देखें तो एनिमल रणबीर कपूर की लगातार तीसरी सफल फिल्म है. इससे पहले ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्सऑफिस पार 223 करोड़ का बिजनेस किया था और इसका बजट था 200 करोड़। इससे पहले 200 करोड़ में बनी ‘शिवा पार्ट-1’ ने बॉक्सऑफिस पार 431 करोड़ का बिजनेस किया था।

Animal movie collection worldwide
Animal movie collection worldwide
Animal movie collection Day wise
Friday 1 December 63.8 Cr {Hindi-54.75 Cr, Telugu 8.55 Cr, Tamil-0.4, Mal-0.09 Cr}
Saturday 2 December 66.7 Cr {Hindi-58.37, Telugu-7.3, Tamil- 0.5, ka-0.09, Mal-0.01 Cr}
Sunday 3 December  71.46 Cr {Hindi-63.46, Telugu-7.3, Tamil- 0.5, ka-0.14, Mal-0.01 Cr}
Monday 4 December 43.97 Cr {Hindi-40.06, Telugu-3.5, Tamil- 0.3, ka-0.09, Mal-0.01 Cr}
Tuesday 5 December 37.47 Cr {Hindi-34.02, Telugu-3.1, Tamil- 0.27, ka-0.07, Mal-0.01 Cr}
Wednesday 6 December 30.39 Cr {Hindi-27.8, Telugu-2.2, Tamil- 0.36, ka-0.02, Mal-0.01 Cr}
Thursday 7December 24.23 Cr {Hindi-22.35, Telugu-1.5, Tamil- 0.35, ka-0.02, Mal-0.01 Cr}
2nd Friday 8 December 22.95 Cr {Hindi-21.56, Telugu-1.22, Tamil- 0.15, ka-0.01, Mal-0.01 Cr}
2nd Saturday 9 December 37.78 Cr  early estimated

 

 

Spread the love
Exit mobile version