Dunki Day 1 Boxoffice collection 30 करोड़:- राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ खान की फिल्म Dunki कल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. First Day Opening में Dunki पठान और जवान से बहोत पीछे है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Dunki की सभी भाषाओँ में पहले दिन की कुल कमाई 30 करोड़ के करीब रही. जो कि शाहरुख खान की पठान और जवान के मुकाबले बहोत कम है. पठान की सभी भाषाओँ में पहले दिन की कुल कमाई 55 करोड़ थी, वहीँ जवान ने पहले दिन 70 करोड़ का बिजनेस किया था. तो पहले दिन की कमाई के मामले में Dunki पठान और जवान से बहोत पीछे है.
Dunki की तुलना पठान और जवान से क्यों
Dunki Day 1 Boxoffice collection – पठान और जवान से बहोत पीछे:- अगर Dunki Day 1 Boxoffice collection के मामले में पठान और जवान से बहोत पीछे रह गयी तो इसका मतलब ये नहीं कि Dunki फिल्म अच्छी नहीं है,जैसा कि हमने कल इसके review में लिखा था- illegal immigrantion यानी अवैध आप्रवासन पर केंद्रित इस फिल्म में इमोशंस हैं, ट्रेजेडी है, स्टोरीलाइन अच्छी है, ज्यादा मार-धाड़ नहीं है. हां रोमांस की कमी खलेगी थोड़ी बहोत जरूर. फैमिली ऑडियंस को ज्यादा पसंद आएगी ये फिल्म. हां जहां पठान और जवान फुल एक्शन और मार-धाड़ वाली मास अपील वाली फिल्म थी वहीं डंकी एक फैमिली फिल्म है. गुरुवार को सुबह जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में लगी तो दर्शकों की ओर काफी उत्साह देखने को मिला. गेट्टी गैलेक्सी मुंबई में तो डंकी का शो सुबह 5:55 पर ही स्टार्ट हो गया था. कहीं -कहीं तो प्रसंशक थियेटर के बाहर ढोल और नगाड़ों के साथ भी पहुंचे.
फिल्म:- डंकी
स्टारकास्ट:- तापसी पन्नू, शाहरुख खान, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर, और विक्रम कोचर
डायरेक्टर:- राजकुमार हिरानी
म्यूजिक:- प्रीतम
लिरिक्स:- जावेद अख्तर,स्वानंद किरकिरे, अमिताभ भट्टाचार्य, वरुण ग्रोवर, इरशाद कामिल और कुमार
निर्माता:- जिओ स्टूडियोज, रेडचिली एंटरटेनमेंट, राजकुमार हिरानी फिल्म्स
फिल्म अवधि:- 2 घंटा 41 मिनट
‘Dunki’ की कहानी:- डंकी कहानी है illegal immigrantion की यानी अवैध आप्रवासन और सरल भाषा में अवैध रूप से किसी दूसरे देश के अंदर प्रवेश करना. डंकी की कहानी भी इसी पे आधारित है. पंजाब के एक छोटे शहर तीन दोस्त तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, और विक्रम कोचर ये तीनों का सपना है कि ये लन्दन जाएं और बहोत पैसा कमाएं. उनकी जिंदगी में कुछ परेशानियां हैं और ढेर सारा पैसा कमाकर वो इन परेशानियों को खत्म करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि इंडिया में वो पैसा नहीं कमा सकते. इन तीनो को लन्दन का वीजा नहीं मिलता है क्योंकि इनके पास न तो कोई अच्छी डिग्री है न ही बैंक बैलेंस.फिर शाहरुख खान इन तीनों की ज़िन्दगी में आते हैं और फिर ये चारो अवैध तरीके से लन्दन पहुंच जाते हैं. लन्दन में क्या ये पैसे कमा पाते है कि नहीं, इन्हे लन्दन में किन –किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, क्या ये इंडिया वापस आते हैं कि नहीं, इसी बीच शाहरुख खान को तापसी पन्नू से प्यार हो जाता है तो क्या इनकी शादी हो पाती है कि नहीं…..? यही सब ताना–बाना है इस फिल्म में. फिल्म में कॉमेडी भी है, और ट्रेजेडी भी.
आज रिलीज हो रही है प्रभास की Salaar से Dunki को कितना नुकसान
आज रिलीज हो रही है प्रभास की Salaar से Dunki को निश्चित तौर पर प्रभाव पड़ेगा. कल दर्शकों के पास कोई चॉइस नहीं था Dunki के अलावा Animal रिलीज हुए काफी दिन हो चुके हैं तो जो ऑडियंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए थियेटर्स में जाती है उनके पास Dunki ही ऑप्शन था. आज Salaar रिलीज होने से दोनों ही फिल्मों के शो बिभाजित हो जायेंगे जिससे बॉक्सऑफिस बिजनेस पर प्रभाव पड़ेगा ही.
निष्कर्ष:- किसी फिल्म की फर्स्ट डे ओपेनिंग चाहे कैसी भी हो, फर्स्ट डे के कलेक्शन के आधार पर किसी फिल्म को हिट या फ्लॉप नहीं बनाया जा सकता है. उदहारण के लिए अगर हम बात करें प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की तो उसका फर्स्ट डे का बॉक्सऑफिस कलेक्शन 85 करोड़ था, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गयी. कुल मिलाकर डंकी की शुरुआत धीमी है लेकिन वर्ड ऑफ़ माउथ पॉजिटिव है.