The Hindi Today

Dunki vs Salaar who will win

Dunki vs Salaar Who Will Win

Dunki vs Salaar Who Will Win:- 2023 ख़त्म होने वाला है और साल के अंत में दो बड़ी फिल्में Dunki और Salaar एक दूसरे को बॉक्सऑफिस पर टक्कर देने के लिए तैयार हैं। हालां कि पहले भी कई बार दो बड़ी फिल्में एक साथ एक ही दिन रिलीज हुई हैं और सफल भी हुई हैं। उदाहरण के लिए 15 june 2001 में लगान और गदर एक प्रेमकथा एक साथ रिलीज हुई थी और दोनों बेहद ही सफल फिल्में थी। इसी क्रम में अभी हाल ही में 11 august 2023 को रिलीज हुई गदर 2 के साथ OMG 2 एक साथ एक ही दिन सिनेमाघरों में लगी और दोनों ही ही फिल्में सफल रहीं, ये बात और है कि OMG 2 के मुकाबले Gadar 2 ने बॉक्सऑफिस पे छप्परफाड़ कमाई की थी। ऐसे और भी कई उदाहरण हैं लेकिन हम अब बात करेंगे Dunki और Salaar के बारे में। इन दोनो फिल्मों ने दर्शको के बीच उत्साह को दूसरे स्तर पर पंहुचा दिया है. दोनो ही सुपरस्टार वाली फिल्में, दोनो के डायरेक्टर बेहद सफल तो जाहिर है मुकाबला तो होगा ही, हां ये बात और है कि दोनो ही फिल्में पूर्णतया एक दूसरे से भिन्न है जिसकी वजह से दोनो के सफल होने के चांसेज ज्यादा हैं।

Dunki poster
Dunki poster

Dunki vs Salaar Who Will Win, कौन मारेगा बाजी

Dunki राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म है जिसमे शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं। बॉलीवुड में राजकुमार हिरानी का ट्रैक रिकॉर्ड 100 परसेंट सफल फिल्म डायरेक्टर के रुप में हैं। उनकी अभी तक कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। वहीं शाहरुख खान शानदार फॉर्म में हैं उनकी पिछली दोनो फिल्मों पठान और जवान ने बॉक्सऑफिस पे कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। तो जाहिर सी बात है शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी परदे पर धमाल मचाएगी ही. बता दें की ये जोड़ी पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रही है। अवैध रुप से विदेशों में बसने के थीम पर बनी फिल्म Dunki ने अपने Announcement के समय से ही लोगों के बीच उत्साह पैदा कर चुकी है और अब तो ये साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म बन चुकी है जो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है तो Dunki के लिए दर्शकों के बीच उत्साह को देखते हुए ये कहीं न कहीं शाहरुख खान के लिए हैट्रिक साबित हो सकती है।
Salaar प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म है जिसके डायरेक्टर हैं KGF फेम प्रशांत नील. हालां कि प्रभास की कुछ पिछली फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पे अच्छा परिणाम नहीं ला पायी जिसकी वजह से हो सकता है कि Salaar की शुरुआत Dunki के मुकाबले थोड़ी धीरे हो लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि Salaar का क्रेज दर्शकों के बीच कम है. पूरे देश में प्रभास कि जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।अभिनेता और निर्देशक के साथ एक्शन जॉनर की बंपर कॉम्बिनेशन ने फिल्म Salaar के उत्साह को एक अलग ही लेवल पर पंहुचा दिया है। Salaar पहले सितम्बर में रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे Dunki के एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है वहीँ Dunki 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Dunki और Salaar की तुलना

2023 शाहरुख खान के लिए बेहद सफल रहा है जिसमे उनकी दोनो ही पिछली फिल्में पठान और जवान ने दुनिया भर में कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया. 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई पठान ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादे बिजनेस किया था। शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान ने दुनिया भर में खूब वाहवाही बटोरी थी। वहीं बात करें शाहरुख खान की इसी साल 1 सितम्बर 2023 को रिलीज हुई दूसरी फिल्म जवान की तो जवान ने दुनिया भर में करीब 1100 करोड़ से ज्यादे बिजनेस किया था। जवान में शाहरुख खान का डबल रोल था इस फिल्म को डायरेक्ट किया था तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज के एटली ने जो पहली बार किसी हिंदी फिल्म को निर्देशित किया था। इस फिल्म में भी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी थी. विजयसेतुपति, सान्या मल्होत्रा और नयनतारा भी इस फिल्म में शाहरुख खान के सह कलाकार थे।
इसीतरह बात करें प्रभास की तो उनकी पिछली फिल्म आदिपुरुष की तो इसकी नेगटिव माउथ पब्लिसिटी के बावजूद ओपनिंग रेकॉर्डतोड़ थी। आदिपुरुष की फर्स्ट डे की ओपनिंग करीब 75 करोड़ थी तो जाहिर है प्रभास की भी उतनी ही लोकप्रियता है जितनी की शाहरुख खान की।

Dunki vs Salaar Who Will Win – निष्कर्ष

जहां Dunki 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है वहीं Salaar 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दोनो ही फिल्मों को एक लम्बा वीकेंड मिल रहा है। क्रिसमस की छुट्टियों की वजह से 5 दिन का वीकेंड है। चूँकि दोनो ही स्टार पावरफुल हैं तो जाहिर है इन दोनो फिल्मों के ओपनिंग बिजनेस पर फर्क पड़ेगा ही सरल भाषा में ये दोनो फिल्में एक दूसरे को नुकसान पहुचायेंगी और शायद ही कोई नया ओपेनिंग रिकॉर्ड बन पाए। एक ही समय पे रिलीज होने से दोनो ही फिल्मों के शो विभाजित होंगे जिसका मतलब ये होता है कि जिस फिल्म की माउथ पब्लिसिटी अच्छी होगी वही फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी।

Spread the love
Exit mobile version