Site icon The Hindi Today

Film Fighter Hritik Roshan ने शेयर किया Squadron Leader ”Shamsher Pathania” के रूप में First Look

Film Fighter

Film Fighter

ऋतिक रोशन ने अपनी आनेवाली बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित Film Fighter में अपने किरदार का first Look अपने इंस्टाग्राम हैंडल पे शेयर किया। एक फाइटर पायलट के वर्दी में Hritik Roshan बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। Fighter 25 जनवरी 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऋतिक रोशन के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करन सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेराय, संजीदा शेख और तलत अजीज मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। इसके निर्देशक हैं सिद्धार्थ आनंद, जिनकी पिछली शाहरुख़ अभिनीत फिल्म पठान ने बॉक्सऑफिस पे धमाल मचाई थी। ऋतिक रोशन द्वारा इंस्टाग्राम हैंडल पे शेयर किये गए फिल्म Fighter में उनके इस फर्स्ट लुक को प्रशंसकों द्वारा बहोत पसंद किया जा रहा हैं और उनके फैंस इस लुक में उनकी तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। एक्टर,डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और ऋतिक रोशन के फिल्म ‘ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा’ में सह-कलाकार रह चुके फरहान अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा,” बहुत अच्छे लग रहे हैं।” पूजा हेगड़े ने इसपे रिप्लाई किया, “i mean….how so fine ?!!!” इसी बीच ऋतिक रोशन की गर्ल फ्रेंड Saba Azad ने लिखा, “Go Patty !!!”। फाइटर में ऋतिक रोशन स्कवाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, कॉल साइन:- “पैटी” की भूमिका निभा रहे हैं।

Film Fighter के बारे में विस्तार से

Film Fighter का अनाउंसमेंट ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पे यानी 10 जनवरी (2021) को किया गया था। यह फिल्म पहले 30 सितम्बर 2022 को रिलीज होने वाली थी लेकिन Covid की वजह से फिल्म को पोस्टपोन किया गया और अब ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को वर्ल्ड वाइड सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फाइटर फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई के अलावा असम, हैदराबाद, जम्मू और कश्मीर में हुई है। आपको बता दें की यह हिंदुस्तान की पहली Arial Action फिल्म है और इस फिल्म में रियल लाइफ एयरफोर्स के कैडेट्स ने भी काम किया है। इस फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ से ज्यादे बताया जा रहा है।
Film Fighter में ऋतिक रोशन ने अपने किरदार Squadron Leader ”Shamsher Pathania” के बारे में लिखते हुए कैप्शन दिया है,-
Squadron Leader Shamsher Pathania
Call Sigh: Patty
Designation: Squadron Pilot
Unit: Air Dragones
फिल्म ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ के बाद सिद्धार्थ आनंद की ऋतिक रोशन के साथ ये तीसरी फिल्म हैं। दीपिका पादुकोण की भी सिद्धार्थ आनंद के साथ ये तीसरी फिल्म है इससे पहले ‘बचना ऐ हसीनों’ और पठान में दीपिका पादुकोण को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर चुके हैं। Film Fighter का इंतज़ार लोगों को बेसब्री से है और फिल्म में ऋतिक रोशन के लुक को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म में संगीत दिया हैं विशाल और शेखर ने जो शायद सिद्धार्थ आनंद के फेवरिट भी हैं।

यह भी पढ़े –

 

 

Spread the love
Exit mobile version