The Hindi Today

Kia Sonet Facelift 2024

Kia Sonet Facelift 2024 Price and Booking date

Kia Sonet Facelift 2024 Price and Booking date in India

Kia Sonet Facelift 2024:- Kia अपनी Sonet Facelift SUV को भारत में जल्द ही लॉन्च करने के जा रही है। इस कार के लॉन्च से भारतीयों में उम्मीदें बढ़ी हैं। बहुत से लोग इस कार की बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। साल 2020 में लॉन्च के बाद कंपनी इसे पहली बार अपडेट कर रही है। इसकी बुकिंग 20 दिसंबर 2023 से स्टार्ट हो जाएगी। यह जानकारी उन लोगों के लिए है जो सॉनेट के आगमन का इंतजार कर रहे हैं।
Kia Sonet Facelift 2024 Price की बात करें तो इसकी अनुमानित प्राइस 8 लाख से 15 लाख के बीच बताई जा रही है।

Kia Sonet Facelift 2024 Price and Booking date
Kia Sonet Facelift 2024 Price and Booking date

Kia Sonet Facelift 2024 Features and Specifications

इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव किया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार को सात अलग-अलग वेरिएंट और 11 अलग-अलग रंग के विकल्पों में खरीदा जा सकता है। इसी तरह, इंजन के मामले में, Kia विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. पेश किए गए विकल्प 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल, 6-स्पीड मैनुअल और आईएमटी के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन हैं। इसके साथ ही इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है।
इतना ही नहीं Kia Sonet Facelift 2024 के सभी मॉडल में 6 Airbags की सुविधा मिलेगी और इसके साथ इसमें ADAS (Advanced driver assistance systems) को जोड़ा गया है।
इसके अलावा, कार में और भी कई विशेषताएं हैं, जैसे Remote AC Control, Front and rear Parking sensor, All Wheel drive feature, Electric sunroof, Ventileted seat, OTA Update, Kia Connect, 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम। इसके अलावा, Kia ने इस कार में Bose के 7 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और वायरलेस सेल फोन कनेक्टिविटी भी दी है। एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, दोबारा डिजाइन किया गया बंपर, बूट लिटिल एलईडी लाइट बार और स्किड प्लेट कार में शामिल हैं।

Kia Sonet Facelift 2024 Color Option

ये गाड़ी 8 सिंगल टोन कलर ओप्शन्स जैसे कि
सिंगल टोन कलर ओप्शन्स:- Olive, Gray, White, Red Black silver Clear white Blue Color में और
दो डुएल- टोन ओप्शन्स:- Red with Black Roof और White with Black Roof
बता दें कि मैट फिनिश केवल X लाइन तक ही सीमित होगा।

Kia Sonet Facelift 2024 – इन गाड़ियों के साथ होगा कम्पटीशन

Kia Sonet फेसलिफ्ट 2024 के भारत में लॉन्च होने के बाद इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Verna के साथ-साथ Maruti Suzuki Brezza और Mahindra XUV300 जैसे मॉडल्स के साथ होगा।

यह भी पढ़ें –2023 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारत के नाम कितने रिकॉर्ड दर्ज हुए

Spread the love
Exit mobile version