‘मोहन यादव’ MP new chief minister Mohan Yadav:- BJP के विधायक दल की बैठक में कल सोमवार को 8 दिन के बाद हिंदुस्तान के दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के new chief minister के नाम की घोषणा कर दी गयी है और वो नाम है उज्जैन दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ‘मोहन यादव’। इन्हें ही मध्यप्रदेश की कमान सौंप दी गयी।हालां कि जैसे ही इस नाम का एलान हुआ हर कोई हैरान हो गया।
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में उज्जैन से मोहन यादव ने जीत हासिल की थी।वहीँ मध्यप्रदेश में दो डिप्टी CM होंगे जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला। नरेंद्र तोमर को स्पीकर बनाया गया गया है। हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों की चुनाव में मध्यप्रदेश राज्य में BJP ने 163 सीटों पे निर्णायक जीत हासिल की थी वहीँ कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटों पर जीत मिली। मोहन यादव को कुल 95,699 वोट हासिल हुए और इन्होने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रेम नारायण को 12,941 वोट से हराया।
कर्मठ साथी श्री @DrMohanYadav51 जी को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई।
मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जायेंगे तथा… pic.twitter.com/NkVo2PrV9x
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 11, 2023
भाजपा मध्य प्रदेश विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने राजभवन पहुँचकर माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj, हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं पर्यवेक्षक श्री @mlkhattar, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के… pic.twitter.com/WzuN0nTgfv
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) December 11, 2023
और कौन-कौन था CM की रेस में शामिल ?
सबको चौंकाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मोहन यादव को मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना है।इस रेस में कई ऐसे दिग्गज नेता मौजूद थे जिनको ये बिलकुल अंदाजा नहीं रहा होगा की मोहन यादव को मध्यप्रदेश की सत्ता सौंप दी जाएगी। इसमें शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय सहित दिग्गज नेता थे जिनके नाम की चर्चा हो रही थी। लेकिन सबको चौंकाते हुए मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया।
कौन हैं ‘मोहन यादव’, इनकी राजनितिक पृष्ठ भूमि क्या है ?-
58 साल के मोहन यादव अपने राजनितिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनितिक से की. वर्ष 1982 में माधव विज्ञान यूनिवर्सिटी के सह सचिव के पद पर रहे। साल 1984 में वो ABVP से जुड़े और उज्जैन में नगर मंत्री का पद संभाला।फिर साल 1991-92 में मोहन यादव ABVP के राष्ट्रीय मंत्री बने।फिर आगे RSS से भी जुड़ गए और आज तक संघ से जुड़े हुए हैं।हर छोटे से छोटे पद रहते मोहन यादव ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया और साल 2013 में वो पहली बार विधायक बने।
डॉ मोहन यादव को एक हिन्दूवादी नेता के रुप में जाना जाता हैं। मोहन यादव शिवराज सिंह के सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं।
कितने पढ़े – लिखे हैं ‘मोहन यादव’
मोहन यादव मध्य प्रदेश उज्जैन के विक्रम यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ़ साइंस (BSc), मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (MA), LLB, MBA, और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डीग्री प्राप्त की है।
कितनी संपत्ती के मालिक हैं ‘मोहन यादव’
विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के अनुसार मोहन यादव के पास कुल 42 करोड़ रुपये की संपत्ति है और कर्ज लगभग 9 करोड़ रुपये की है।
शपथ ग्रहण समारोह
कल बुधवार को दोपहर 12 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमे कई बड़े दिग्गज नेताओं के बीच मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इससे पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण हो चुका है। उसके बाद छत्तीसगढ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का चयन हो चुका है, अब बारी है राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान होने का।