नए साल के जश्न पर दिल्ली पुलिस ने फिल्मी अंदाज में सोशल मीडिया पर दिया किया कड़ा संदेश :- साल 2023 का आज आखिरी दिन है इसी के मद्देनजर नए साल के जश्न पर दिल्ली पुलिस ने फिल्मी अंदाज में सोशल मीडिया पर कड़ा संदेश दिया है जिसमे दिल्ली पुलिस विभाग ने हिंदी फिल्मों और वेबसीरीज के नाम का इस्तेमाल करते हुए एक क्रिएटिवली मैसेज शेयर करके लोगों से सुरक्षित नए साल का जश्न मनाने की अपील की।
SAM BAHADURi isi mein hai ki safety ko BHAGWAN BHAROSE mat rakho.. after all, aap bhi KISI KA BHAI, KISI KI JAAN ho!#NewYear#NewYearEve#NewYear2024 pic.twitter.com/ErEllJNIHN
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 31, 2023
ट्वीटर पर किये गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ”SAM BAHADURi isi mein hai ki safety ko BHAGWAN BHAROSE mat rakho.. after all, aap bhi KISI KA BHAI, KISI KI JAAN ho!”
”सैम बहादुरी इसी में है कि सुरक्षा को भगवान भरोसे मत रखो..आखिरकार, आप भी किसी का भाई, किसी की जान हो!”
दिल्ली पुलिस ने इस संदेश में सिद्धार्थ मल्होत्रा की आनेवाली नई वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के साथ-साथ 2023 में रिलीज हो चुकी कई फिल्मों के टाइटल का इस्तेमाल करते हुए एक रचनात्मक सलाह साझा किया और लोगों से सुरक्षित नए साल का जश्न मनाने की अपील की.
इस पोस्ट में कुछ ऐसे लिखा गया है –
“नए साल की पूर्व संध्या पर ‘मस्त में रहने का’ लेकिन ‘जरा हटके जरा बचके’। अगर ‘एनिमल’ बन कर ‘बवाल’ या ‘नॉन स्टॉप धमाल’ मचाया तो कहीं ऐसा न हो कि 2024 का पहला दिन ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के बजाएं ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के साथ मनाना पड़े।’
ये आर्टिकल लखने तक इस पोस्ट को कई टिप्पणियों के साथ 8500 से अधिक बार देखा जा चुका है।
नए साल के जश्न पर दिल्ली पुलिस की रहेगी निगरानी, किये हैं ये इंतजाम
नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस ने पूरी राष्ट्रीय राजधानी में यातायात के सुचारू विनियमन के लिए कुछ यातायात सलाह जारी की है।
नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए ये प्रतिबंध राष्ट्रीय राजधानी में कनॉट प्लेस के आसपास के इलाकों के लिए बनाए गए हैं और ये 31 दिसंबर को रात 8 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक लागू रहेंगे। यह सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होगा।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली यातायात पुलिस वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 कर्मियों को तैनात करेगी और 250 टीमों को नए साल की पूर्व संध्या पर नशे में गाड़ी चलाने की जाँच करने का काम सौंपा जाएगा।
दिल्ली पुलिस 31 दिसंबर की संध्या पर कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, हौज खास और साउथ एक्सटेंशन जैसे भीड़ – भाड़ वाली जगहों सहित कई और स्थानों पर अतिरिक्त निगरानी रखेगी और उन इलाकों में पर्याप्त कर्मियों को तैनात किया जाएगा जहां अधिक भीड़ होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़े – कभी खुशी का माहौल तो कभी गम में डूबा देश, ऐसे बीता 2023 I Year Ender 2023 In Hindi