प्याज की आसमान छूती कीमतों पर केंद्र सरकार का लगाम
Onion Exports Ban in india – प्याज की महंगाई पर लगाम :- देश में प्याज की महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है। ये रोक फिलहाल अगले साल यानि 31 मार्च 2024 तक है. Directorate General of Foreign Trade (DGFT) ने की ओर से जारी की गयी नोटिफिकेशन में ये जानकारी दी गयी है कि 31 मार्च तक ये देश में प्रतिबन्ध लगा रहेगा। देश में प्याज की बढ़ती कीमत और बढ़ती हुई मांग को नजर में रखते हुए ये फैसला लिया है. आपको बता दें कि चावल और चीनी के निर्यात पे केंद्र सरकार ने पहले से ही प्रतिबन्ध लगाया हुआ है। देश में एक किलो प्याज की कीमत खुदरा बाजार में 60-65 रुपये है जो कि एक आम आदमी के पहुंच से बाहर है।
देश में प्याज की महंगाई पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार अब अपने बफर स्टॉक से प्याज को निकाल रही है। साल 2023-24 के सीजन के लिए सरकार ने पहले 3 लाख टन प्याज बफर स्टॉक के रूप में रखने का फैसला किया था और 2022-23 सीजन के लिए सरकार ने 2.51 टन प्याज बफर स्टॉक में रखा है।