Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma :- राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे भजन लाल शर्मा. भाजपा विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों ने ये फैसला लिया है। राजस्थान के सांगानेर सीट से विधायक भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री.
मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम होंगे, विधायक प्रेमचंद बैरवा और दिया कुमारी को राजस्थान के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। राजस्थान में सीएम पद की रेस कई दिग्गजों का नाम सामने आ रहा था जिसमे वसुंधरा राजे सबसे आगे चल रहीं थी. वो पहले भी राजस्थान में मुख्यमंत्री रह चुकी हैं इसलिए सबको ये लग रहा था कि शायद BJP वसुंधरा राजे को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपे.इसके अलावा बाबा बालकनाथ, गजेंद्र शेखावत, सी पी जोशी, राजवर्धन राठौड़ और दिया कुमारी का नाम भी मुख्यमंत्री की लिस्ट में बना हुआ था लेकिन मुख्यमंत्रियों के चुनाव को लेकर जैसा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हुआ वही राजस्थान में भी हुआ. किसी को दूर-दूर तक ये नहीं लग रहा था कि भजन लाल होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री.

Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma के बारे में –
राजस्थान के सांगानेर सीट से विधायक हैं भजनलाल. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार जयपुर के सांगानेर सीट से भजनलाल को मैदान में उतारा और पहली बार में ही वो चुनाव जीत गए और अब राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद भी उन्हें मिल गया है.
भजन लाल पहली बार विधायक बने हैं और इससे पहले चार बार प्रदेश महामंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.
हाल ही में हुए राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जयपुर के सांगानेर सीट पे भजनलाल ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोट से हराकर जीत हासिल की है.
कितने पढ़े-लिखे हैं Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma
56 साल के भजन लाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री की हुई है.