Dunki का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बम्पर एडवांस बुकिंग, Pathan और Jawaan के बाद Dunki:-
शाहरुख खान के लिए साल 2023 अभी तक बेहद ही सफल रहा है। उनकी पठान और जवान ने बॉक्सऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करके शाहरुख खान को फिर से बॉलीवुड का किंग सुपरस्टार बना दिया। पठान और जवान के ब्लॉकबस्टर के बाद अब उनकी इस साल की तीसरी और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘dunki’ 21 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसका इंतजार शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है ये फिल्म (dunki) शाहरुख खान के लिए सफलता के क्रम हैट्रिक साबित होने वाली है।
किस दिन से शुरु होगी एडवांस बुकिंग ?
Dunki का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बम्पर एडवांस बुकिंग, Pathan और Jawaan के बाद Dunki क्या तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड :- शाहरुख खान की फिल्म Dunki की एडवांस बुकिंग 16 दिसंबर शनिवार से शुरु हो जाएगी। शाहरुख खान के फैंस ये बिलकुल नहीं चाहेंगे की उनसे ये मिस हो जाये। इसलिए फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए कल 16 दिसंबर से ‘dunki’ की एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो जाएगी। हालांकि ओवरसीज में फिल्म ‘dunki’ की एडवांस बुकिंग एक सप्ताह पहले ही शुरु हो चुकी है जिसका रिस्पॉन्स बहोत ही अच्छा रहा है। तो अगर आप भी शारुख खान के डाई हार्ड फैन हैं तो कल आपके पास मौका है 21 दिसंबर को Dunki फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए।
Dunki का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बम्पर एडवांस बुकिंग, Pathan और Jawaan के बाद Dunki की ओवरसीज में बम्पर एडवांस बुकिंग
ओवरसीज में फिल्म की एडवांस बुकिंग एक सप्ताह पहले से ही शुरु हो गयी है और काफी उत्साहजनक स्तर पे ये अभी भी जारी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने अपने ‘X’ हैंडल पे पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है – अभी सात दिन बाकी है एडवांस बुकिंग में अभी और अधिक बढ़ोतरी होगी। इंडियन मार्केट में भी अच्छे रेस्पॉन्स की उम्मीद है।
#Dunki Pre Sale at the overseas Market starts on a encouraging note.. Weekend Sale is better than #Jawan & #Pathaan during the same period.
Overall advance has crossed $600K Mark ( Day 1 $320K )
Still 7 Days to go- Advance will escalate big time before the release. Expecting… pic.twitter.com/2e5kW71Pkt
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 14, 2023
‘Dunki’ Full Cast & Crew
फिल्म dunki में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और भी बहोत सारे कलाकार हैं। फिल्म Dunki को डायरेक्ट किया है राजकुमार हिरानी ने। आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी की अभी तक कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। फिल्म Dunki के लेखक हैं – राजकुमार हिरानी, कनिका ढिल्लों और अभिजात जोशी। फिल्म के निर्माता हैं – राजकुमार हिरानी, गौरी खान और ज्योति देशपांडे. फिल्म में संगीत हैं प्रीतम का और गानों के लेखक हैं जावेद अख्तर, स्वानंद किरकिरे और इरशाद कामिल। फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट है लगभग 120 करोड़ (सूत्र).
Dunki का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बम्पर एडवांस बुकिंग, Pathan और Jawaan के बाद Dunki क्या शाहरुख खान की बॉक्सऑफिस पे हैट्रिक साबित होगी ?
साल 2023 की बात करें तो शाहरुख खान के लिए ये साल किसी वरदान से कम नहीं रहा है। उनकी पिछली कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पे औंधेमुंह गिर गयी। पठान से पहले उनकी कौन सी फिल्म बॉक्सऑफिस पे हिट थी ये सोचना पड़ेगा, लेकिन हम आपको बताते हैं कि उनकी पठान से पहले Raees थी जो 2017 में रिलीज हुई थी। उसके बाद शाहरुख खान ने कुछ बड़ी फिल्में की और कुछ में गेस्ट अपीयरेंस लेकिन दुर्भाग्यवश इनमे से किसी ने भी बॉक्सऑफिस पे अच्छा बिजनेस नहीं किया।
लेकिन समय एक जैसा नहीं रहता। 2023 में रिलीज हुई ‘पठान’ और ‘जवान’ की छप्पड़फाड़ कमाई ने ये साबित कर दिया कि शाहरुख खान के अंदर अभी भी वो जज्बा और जुनून बरक़रार है जिसकी बदौलत आज शाहरुख खान 2023 में फिल्म Dunki के साथ फिर बॉक्सऑफिस पे तहलका मचने को तैयार हैं। ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद अगर dunki ब्लॉकबस्टर होती है तो ये साल शाहरुख खान के लिए उनकी फिल्मों का हैट्रिक होगा।
फिल्म dunki का ट्रेलर 5 दिसम्बर को रिलीज हुआ था। यूट्यूब पर रिलीज हुए इस ट्रेलर को पहले ही सात करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं और इसके गाने पहले से ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुकें हैं।
यह भी पढ़ें – Animal Movie Box Office Collection Worldwide