प्रधान मंत्री मोदी ने आज गुजरात के सूरत में दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन Surat Diamond Bourse का उद्घाटन किया. इसी के साथ Surat Diamond Bourse दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस स्पेस बन गया। इससे पहले करीब 80 वर्षों से अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन था लेकिन अब ये उपाधि भारत के नाम हो गयी। गुजरात के सूरत में बनी ये इमारत सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 10 किलोमीटर और सूरत रेलवे स्टेशन से करीब 15 किलोमीटर दूर है। Surat Diamond Bourse में हीरा व्यापर का केंद्र होगा।इस इमारत में 4200 से ज्यादे डायमंड ट्रेडिंग ऑफिस होंगे। इसमें अंतर्राष्ट्रीय हीरे और आभूषण के व्यापार के लिए यह विश्व का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा।
Surat Diamond Bourse की क्या खासियत है
डायमंड बोर्स अब दुनिया की सबसे बड़ा बिजनेस सेंटर बन गया है। इसकी खासियत की बात करें तो इस इमारत को 66 लाख स्क्वायर फीट एरिया में में बनाया गया है। इस बोर्स में कुल 9 Tower हैं और हर Tower में 15 Floor हैं जो interconected हैं। अभी तक अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन को पीछे छोड़ते हुए Surat Diamond Bourse दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस सेंटर बन गया है। Surat Diamond Bourse में 4200 से ज्यादे ऑफिसेज हैं जिनका स्पेस 300 स्क्वायर फीट से 1,15,000 स्क्वायर फीट है। इस नवनिर्मित Surat Diamond Bourse में 65 हजार से अधिक हीरा पशेवर आधुनिक तकनीकी के साथ काम कर पाएंगे। इस इमारत को बनने में करीब 4 साल का समय लगा। Surat Diamond Bourse में एक मनोरंजन क्षेत्र के अलावा पार्किंग स्पेस भी है जो 20 लाख वर्ग फुट बे बना है।
अब मुंबई नही जाना पड़ेगा हीरा व्यापारियों को
गुजरात में सूरत को दुनियाभर में रत्नों की राजधानी के रुप जाना जाता है। यहां दुनियाभर के करीब 85% हीरों को तराशा जाता है। Surat Diamond Bourse बनने के बाद अब सूरत के व्यापारियों को हीरा व्यवसाय करने के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी। गौरतलब है कि अभी तक मुंबई ही डायमंड ट्रेडिंग के लिए हब होता था लेकिन अब Surat Diamond Bourse के ओपनिंग के बाद सूरत भी डायमंड और ज्वेलरी ट्रेडिंग में एक बड़े हब के रुप में जाना जायेगा। फिलहाल अभी सूरत में ही डायमंड की कटिंग और पॉलिशिंग की जाती है जो महिधरपारा हीरा बाजार और वराछा बाजार में है। यहां हीरा व्यापारियों को बिना किसी सुरक्षा के सड़क पर ही खुले में ट्रेडिंग करनी पड़ती है जिसकी वजह से हीरा व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग बड़ी तादात में मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) में व्यापार करने जाना पड़ता है।
Surat Diamond Bourse में डायमंड व्यापारियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं
इस बिजनेस सेंटर में हीरा व्यापारियों के लिए सभी सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया गया है. यहां diamond polishing, diamond manufacturing machine, diamond software technologies, diamond quality certificate, lab diamonds जैसी साडी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके साथ ही देशी और विदेशी खरीदारों के लिए 27 डायमंड ज्वैलरी रिटेल आउटलेट भी हैं। हीरा व्यापारियों और आम आदमी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बिजनेस सेंटर के पुरे कैम्पस में 4000 से ज्यादे CCTV कैमरों को लगाया गया है। लोगो के प्रवेश और निकासी गेट पर मेटल डिटेक्टर को लगाया गया है।
Surat Diamond Bourse में कितने लोगों को मिलेगा रोजगार
Surat Diamond Bourse दुनिया का सबसे बड़ा इंटरकनेक्टेड बिजनेस सेंटर है और इसमें करीब 4200 से ज्यादे इंटरकनेक्टेड ऑफिसेज हैं जिनमे 175 देशों के डायमंड व्यापारी एक साथ ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसमें देश – विदेश के तमाम हीरा व्यापारी पोलिश किये गए हीरे की खरीदारी करने सूरत आएंगे जिससे यहां जानकारी के मुताबिक डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। आपको बता दें कि दुनिया के करीब 90% हीरों की कटिंग और पॉलिशिंग गुजरात के सूरत में होती है जिसका औसतन टर्न ओवर 3 लाख करोड़ रुपये का है जिससे यंहा15 लाख लोंगो को रोजगार मिला हुआ है। Surat Diamond Bourse बनने से यहां दुनिया भर से हीरा व्यापारी हीरा खरीदने सूरत आएंगे जिसकी वजह से सूरत डायमंड व्यापारियों के लिए एक वैश्विक मंच होगा और जाहिर सी बात है यहां रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
Surat Diamond Bourse बनाने में कितना पैसा लगा
जानकरी के मुताबिक Surat Diamond Bourse के बनने में करीब 3400 करोड़ रुपये लगे हैं। यह बिजनेस सेंटर करीब 35.54 एकड़ के एरिया में बना है। इसमें 9 टॉवरों और हर टॉवर 15 फ्लोर हैं। प्रत्येक टॉवर और प्रत्येक फ्लोर आपस में इंटरकनेक्टरड हैं। यहां पार्किंग के साथ – साथ एंटरटेनमेंट के लिए भी अच्छा खासा स्पेस बनाया गया है।
Also Read-Dunki Vs Salaar Who Will Win ?