12 January Release Movie : नए साल के इस वीकेंड पोंगल और मकर संक्राति पर भीड़ रही हैं ये फिल्में जो हिंदी के अलावा अलग-अलग भाषाओँ में बॉक्सऑफिस पर रिलीज हो रही हैं।अक्सर ये देखा गया है कि नए साल के इस वीकेंड पर कई फिल्मों की बॉक्सऑफिस पर टक्कर होती है। पिछले साल 11 जनवरी को Thalapathy Vijay की तमिल फिल्म Varishu और Ajith Kumar की Thunivu रिलीज हुई थी, दोनों फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर ठीक – ठाक बिजनेस किया था। वहीं इस साल जहां कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति पहली बार एक साथ परदे पर नजर आएंगे वहीँ महेश बाबू , वेंकेटेश, नागार्जुन और धनुष की फिल्मों के बीच भिड़ंत होने वाली है। आइये जानते हैं इस वीकेंड पर कौन – कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं.
12 January Release Movie
1- Merry Christmas : ‘मेरी क्रिसमस’ में कैटरिना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे।‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। ‘मेरी क्रिसमस’ दो भाषाओँ हिंदी और तमिल में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया हैं श्री राम राघवन ने, जो पहले सैफ अली खान के साथ ‘एक हसीना थी’ ,वरुण धवन की ‘बदलापुर’और आयुष्मान खुराना के साथ ‘अंधाधुन’जैसी थ्रिलर फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।’मेरी क्रिसमस’ फिल्म की कास्ट की बात करें तो दोनों वर्जन, हिंदी और तमिल में लीड एक्टर्स सेम हैं लेकिन सह-कलाकर अलग-अलग हैं. हिंदी वर्जन में कैटरिना कैफ और विजय सेतुपति के साथ संजय कपूर, विनय पाठक और टीनू आनंद हैं. तमिल वर्जन में कैटरिना कैफ और विजय सेतुपति के साथ राधिका शरत कुमार, केविन जय बाबू, शन्मुगराजा और राजेश विलियम्स नजर आएंगे।
2- Captain Miller : ‘कैप्टन मिलर’ एक पीरियड एक्शन फिल्म है जिसमे धनुष मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर किया है अरुण माथेश्वरन ने। ये एक बड़ी बजट फिल्म है जिसमे धनुष के साथ सुदीप किशन और प्रियंका मोहन अहम रोल में है. ‘कैप्टन मिलर’ हिंदी और तमिल भाषा में 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
3- Guntur Kaaram : ‘गुंटूर कारम’ के पारिवारिक फिल्म है जिसमे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे महेश बाबू। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं त्रिविक्रम श्रीनिवास. महेश बाबू के साथ इस फिल्म में जगपति बाबू, श्री लीला, मीनाक्षी चौधरी, राम्या कृष्णन और प्रकाश राज नजर आएंगे. ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
4- Ayalaan : ‘अयलान’ का ट्रेलर देख कर ऐसा लगता है कि ये हिंदी फिल्म ‘कोई मिल गया’ की तरह होगी. इस फिल्म में शिवा कार्तिकेयन के साथ रकुल प्रीत, शरद केलकर, ईशा कोपिक्कर और भानु प्रिया मुख्य भूमिका में होंगे. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है आर रवि कुमार ने. ‘अयलान’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
5- Hanuman : ‘हनुमान’ फिल्म की कहानी ऐसे इंसान के बारे में है जिसमे अचानक से कुछ शक्तियां आ जाती हैं, जिसकी तुलना हनुमान जी से होने लगती है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रशांत वर्मा ने. इस फिल्म में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, विनय राय और वारालक्ष्मी शरत कुमार नजर आएंगे. ये फिल्म हिंदी में और अन्य कई भाषाओँ में 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
13 January Release Movie
1- Saindhav : ‘सैंधव’ एक तेलगु फिल्म है. जिसमे मुख्य भूमिका में वेंकटेश डुग्गुबाती नजर आएंगे. यह एक बाप बेटी की इमोशनल कर देने वाली फिल्म है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी भी नजर आयेंगे. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है डॉ. शैलेश कोलानू ने. ये फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
और भी कई अन्य फिल्में हैं जो इस वीकेंड में रिलीज हो रही हैं जिसके बारे में हम अगले पोस्ट में बताएंगे
यही भी पढ़े – Ott Release In January 2024