Ayodhya Ramlala Dress : भगवान राम के लिए 1985 से अबतक 5000 वस्त्र सिल चुका है ये परिवार : भगवान राम के लिए पुरे देश-विदेश से रोजाना ढेर सारे उपहार भेजे जा रहे हैं। बड़ी संख्या में भक्त भगवान राम के लिए वस्त्र भी भेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि भगवान राम के लिए हर दिन नए कपड़े बनते हैं और अयोध्या के बाबूलाल श्रीवास्तव का परिवार है जो 1985 से अब तक भगवान राम के लिए 5000 से अधिक वस्त्रों को बना चुका है।
Ayodhya: 4 पीढ़ियों से चली आ रही है ये परंपरा
Ayodhya Ramlala Dress : 1985 से ही बाबूलाल श्रीवास्तव और उनके बेटे भागवत प्रसाद और शंकर लाल इस काम में जुटे हुए हैं। बाबूलाल श्रीवास्तव तो अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके बेटे अब ये जिम्मा निभा रहे हैं। एक इंटरव्यू में शंकर लाल ने बताया, “हम लोग 1985 से भगवान राम के लिए वस्त्र सिलते आ रहे हैं. हमारे यहां कपडा सिलने का काम चार पढीयों से चली आ रही है, पहले बाबा जी कपडा सिलते थे, और पिता जी के बाद हम लोग ये काम कर रहे हैं। शंकर लाल ने बताया, रामलला हर दिन के हिसाब से वस्त्र पहनते हैं – सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र भगवान राम धारण करते हैं।
भगवान राम की पोशाक तैयार करने वाले दोनों भाई भागवत प्रसाद और शंकर लाल की सिलाई की 8 फुट की दुकान इनके पिताजी बाबूलाल श्रीवास्तव के नाम से अयोध्या के ‘बड़ी कुटिया’ इलाके में है. इन पिता जी बाबूलाल श्रीवास्तव तो अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके बेटे अब ये जिम्मा निभा रहे हैं।
भागवत प्रसाद और शंकर लाल रामलला के वस्त्र के साथ – साथ अयोध्या के हर प्रशिद्ध मठ और मंदिरों में विराजमान अन्य देवी – देवताओं के वस्त्र भी तैयार करते हैं। ये परिवार खुद को बहोत भाग्यशाली मानता है कि उन्हें भगवान राम लला के वस्त्रों को सिलने का सौभाग्य प्राप्त है।
भागवत प्रसाद के मुताबिक, उनके पिता जी बाबूलाल श्रीवास्तव पहले विवादित ढांचे के पास में ही भगवान राम के पोशाक बनाया करते थे. बाद में फिर ‘बड़ी कुटिया’ इलाके में अपनी दुकान पर सिलाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें – Ram Janmabhoomi Ayodhya I 22 January 2024 I राम जन्म भूमि मंदिर का उद्घाटन