The Hindi Today

New Hyundai Creta 2024 Price Booking Launch Date सब जाने हिंदी में

New Hyundai Creta 2024 Price Booking Launch Date:- साल 2024 भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज के लिए काफी उत्सुकता से भरा होने वाला है जिसमे हुंडई, टाटा और मारुती जैसी कई कंपनिया अपने – अपने सेगमेंट के कारों लांच करने वाली हैं. इसमें hyunadi ने सबसे पहले बाजी मारते हुए आज से अपनी Hyundai Creta Facelift की Booking Open कर दी है. Hyundai Moters ने आज से यानी 2 जनवरी से आधिकारिक तौर पर नई जनरेशन Hyundai Creta Facelift की बुकिंग शुरू कर दी है और भारत के बाजार में इसकी इंट्री 16 जनवरी को होगी. Hyundai Creta Facelift 2024 की बुकिंग आप मात्र 25,000 देकर कर सकते हैं.

New Hyundai Creta 2024
New Hyundai Creta 2024

बुकिंग कैसे करें- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आधिकारिक तौर पर आज यानी मंगलवार 2 जनवरी से, बहुप्रतीक्षित New Hyundai Creta के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. भारत में किसी भी Hyundai डीलरशिप पर जाकर या https://clicktobuy.hyundai.co.in/#/bookACar?modelCode=FH पर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी New Hyundai Creta 2024 बुक कर सकते हैं। अब आइये जानते हैं कि क्या खास होने वाला है Hyundai Creta Facelift में –

Hyundai Creta Facelift Varient & Colours Details –

भारतीय बाजार में Hyundai Creta Facelift कुल 7 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी जो इस प्रकार हैं –

Variants Colours Details

E

Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)

EX

Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)

S

Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)

S(O)

Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)

SX

Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)

SX Tech

Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)

SX (O)

Robust Emerald Pearl, Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey, Atlas White with Black Roof (Dual-tone)

 

Hyundai Creta Facelift 2024 Engine Details –

इंजन कि बात करें तो Hyundai Creta Facelift किआ सेल्टोस के इंजन की तरह ही तीन समान विकल्पों के साथ होगा जिसमे 1.5 लीटर डीजल इंजन, 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर नेचरली एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन होंगे. सभी इंजन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल, आईवीटी (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड डीसीटी (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है.

New Hyundai Creta 2024

Hyundai Creta Facelift 2024 Features & Details –

अगर फीचर्स की बात करें तो नयी क्रेटा कार में दो ADAS तकनीकी यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम मिलने वाला है इसके साथ 360 डिग्री कैमरा भी मिलने वाला है. अंदर, एक नया डैशबोर्ड लेआउट है जिसमें आकर्षक एसी वेंट और डुअल डिस्प्ले हैं।
Hyundai Creta Facelift में दोबारा डिजाइन की गई रेडिएटर ग्रिल और अपराइट हुड डिजाइन के साथ फ्रंट लुक दिखाया गया है. इस एसयूवी में न्यू होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप और डीआरएल के अलावा क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप हैं. नई Hyundai Creta का इंटीरियर एडवांस फीचर्स से भरपूर है।अन्य फीचर्स में जैसे वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, एक 10.25-इंच टचस्क्रीन और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी होंगे.

New Hyundai Creta 2024

 

Hyundai Creta Facelift 2024 प्राइस –

Hyundai Creta Facelift 2024 की कीमत 11.00 – 18.00 लाख रुपये के बीच होने होनेवाली है.

भारतीय बाजार में New Hyundai Creta के प्रतिद्वंदी कौन होंगे –

बाजार में Hyundai Creta Facelift 2024 लांच होने के बाद इस SUV का सीधा maruti suzuki grand vitara, kia seltos facelift, toyota hyryder, skoda kushaq, MG Astor और honda elevate से होगा.

यह भी पढ़ें – Kia Sonet Facelift 2024 Price And Booking Date In India 

 

 

Spread the love
Exit mobile version