Site icon The Hindi Today

पहले दिन ही तोड़ा सारे रिकॉर्ड 1st Day Collection 95 करोड़.

पहले दिन ही तोड़ा सारे रिकॉर्ड 1st Day Collection 95 करोड़.

पहले दिन ही तोड़ा सारे रिकॉर्ड 1st Day Collection 95 करोड़:- कल प्रभास और डायरेक्टर प्रशांतनील की बहुप्रतीक्षित फिल्म सालार पार्ट-1 सीजफायर, दर्शकों के भारी उम्मीदों के बीच दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सालार को लेकर दर्शकों में जबरदस्त हाइप थी और Salaar दर्शकों के उम्मीद पर 100 प्रतिशत खरी उतरी है. फिल्म के बारे में नेगेटिव प्रचार भी बहोत हो रहा था. लेकिन फिल्म ने पहले दिन ही तोड़ा सारे रिकॉर्ड 1st Day Collection 95 करोड़ का रहा.
सालार पार्ट-1 सीजफायर में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन, टीनू आनंद, इश्वरी राव, जगपथी बाबू , श्रिया रेड्डी और गरुडा राम हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है KGF Chapter 1 और KGF Chapter 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील ने.

किन फिल्मों का रोड़ा रिकॉर्ड

Sacnilk के अनुसार, सालार पार्ट-1 सीजफायर ने अपने पहले दिन ही करीब 95 करोड़ का बिजनेस करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसी साल रिलीज हुई…

सनी देओल की गदर-2 ने बॉक्सऑफिस पर पहले दिन 40 करोड़ का बिजनेस किया.
शाहरुख खान की पठान ने बॉक्सऑफिस पर पहले दिन 55 करोड़ और जवान ने 75 करोड़ का बिजनेस किया.
प्रभास की आदिपुरुष ने पहले दिन करीब 85 करोड़ का बिजनेस किया.
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एनिमल ने करीब 63 करोड़ का बिजनेस किया.
शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की Dunki, जो Salaar से एक दिन पहले 21 दिसंबर को रिलीज हुई, इसका बॉक्सऑफिस पर पहले दिन 30 करोड़ का बिजनेस रहा.
और अब सालार पार्ट-1 सीजफायर ने सबका रिकॉर्ड तोड़ के 1st day 95 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है.

सालार की कहानी:-

Salaar की कहानी में दोस्ती, दुश्मनी, नफरत के साथ प्यार और पावर भी है. कहानी कुछ ज्यादे बता नहीं सकते आपका मजा किरकिरा हो जायेगा. कहानी वही है जिसे आप कई बार हिंदी फिल्मों में देख चुके होंगे लेकिन Salaar में इसे कुछ अलग ढंग से पेश किया गया है. प्रशांत नील का शानदार स्क्रीनप्ले आपको अंत तक बांधे रखेगा. जिस तरह KGF में एक काल्पनिक दुनिया को दिखाया गया है उसी तरह सालार में एक काल्पनिक संसार को दिखाया गया है, जिसमे कैरेक्टर वैसे ही हैं खतरनाक, हिंसक, क्रूर और वहशी. लेकिन ये फिल्म का पॉजिटिव पॉइंट है ना कि नेगेटिव. फिल्म जब खत्म होती है तो लगता है कि फिल्म तो कम्पलीट हो गयी लेकिन कहानी अधूरी है, इसका मतलब बहोत सी चीजों का जबाब नहीं मिला है बहुत सी चीजें अधूरी रह गयी हैं मतलब कि Salaar का पार्ट-2 भी आनेवाला है.
इस फिल्म की कहानी और पटकथा दोनों ही लखे हैं Prashanth नील ने जो इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं और इसके हिंदी संवाद लिखे हैं डॉ सूरी, रिया मुखर्जी और मनीष ने.
कुलमिलाकर अगर मार-काट, एक्शन वाली फिल्में आपको पसंद हैं तो Salaar Part-1 देखने लायक है.

Spread the love
Exit mobile version