How to take care of lips in winter : सर्दियों में कैसे करें फटते होठों की देखभाल

How to take care of lips in winter : सर्दियों में कैसे करें फटते होठों की देखभाल : सर्दियां शुरू होते ही ज्यादातर लोगों के होंठ फटने की समस्या शुरू हो जाती है हालांकि ये एक आम समस्या है लेकिन कुछ लोगों के लिए ये परेशानी ज्यादे हो जाती है. कभी-कभी होंठ फटने से खून भी निकलने लगता है जिससे ना सिर्फ परेशानी बढ़ती बल्कि चेहरे की खूबसूरती भी खराब हो जाती है. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो अब निश्चिंत हो जाईये क्यों कि हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आये हैं जिसको अपनाकर आप फटते हुए होंठ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और अपने फटते हुए होठों में नयी जान डाल सकते हैं।

How to take care of lips in winter :  सर्दियों में कैसे करें फटते होठों की देखभाल –

टिप्स 1 :- How to take care of lips in winter : सर्दियों के दिनों में ज्यादातर लोगों के होंठ रूखे होने के साथ फटने लगते हैं जिससे कभी-कभी खून भी निकलने लगता है जिसकी वजह से परेशानी बढ़ जाती है, ऐसे में सबसे अच्छा उपाय है अपने लिप्स पर दूध की मलाई लगाएं. दूध त्वचा के लिए बहोत फायदेमंद होता है और इसकी मलाई एक क्रीम की तरह होंठ पे लगाने से होंठ मुलायम तो होते ही हैं साथ में चमकदार भी. मलाई रोज रात को सोते समय होटों पर लगाएं. सुबह आपको अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा।

टिप्स 2 :- How to take care of lips in winter : सर्दियों के दिनों में ठंड हवा चलती है जो स्किन को रुखा बना देती है. होठों को भी शुष्क कर देती है जिसकी वजह से समस्या बढ़ जाती है. दरअसल सर्दियों के दिनों में हवाओं में नमी न के बराबर होती है. शुष्क हवा के कारण अक्सर त्वचा में रूखापन आ जाता है तो इससे छुटकारा पाने के लिए पानी खूब पिए हालांकि सर्दियों में ज्यादे पानी पीना थोड़ा कठिन है. लेकिन अगर पानी ज्यादा नहीं पी सकते तो जितना हो सके तरल पदार्थ का सेवन करें जैसे,- नारियल पानी या जूस इससे शरीर हइड्रेटेड रहेगा और आप इस समस्या से बच सकते हैं।

टिप्स 3 :- How to take care of lips in winter : सर्दियों के दिनों में फटते हुए होंठ को चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए सबसे आसान उपाय है बादाम का तेल. बादाम का तेल हर घर में मौजूद होता है और बादाम या बादाम के तेल में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे त्वचा के लिए बहोत फायदा पहुंचाते हैं. अपने होठों पर बादाम के तेल का इस्तेमाल करें और रुखे और फटते हुए होठों में नयी चमक लाएं।

टिप्स 4 :- How to take care of lips in winter : फटे हुए होंठ खूबसूरी को खराब कर देते हैं जिसकी वजह से कुछ लोगों की समस्या बढ़ जाती हैं, हालांकि ये सर्दियों में होने वाली एक आम समस्या है जो अक्सर इन दिनों में देखी जाती है. तो ऐसे में सूखे और फटे हुए होठों में जान डालने के लिए आप देशी घी का इस्तेमाल कर सकते है. घी अगर गाय का हो तो ये सोने पे सुहागा होगा. घी को उंगली से लिप बाम की तरह रोज रात को सोने से पहले अपने होठों पे लगाएं. यह आपके होठों को पूरी तरह मुलायम बना देगा और चमकदार भी. घी को दिन में दो-तीन बार लिप्स पर जरूर लगाएं और रात को सोते समय भी जरूर लगाएं. सर्दियों में इन घरेलु उपायों को अपनाकर रुखे और फटे हुए होठों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
आशा है उपरोक्त जानकारी पाठकों को पसंद आयी होगी.

डिस्क्लेमर : इस लेख में दी गयी जानकारी सामान्य अध्ययन पर आधारित है और The Hindi Today इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी हेल्थ समस्या के लिए विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें – सर्दियों में खाली पेट अखरोट खाने के फायदे I रहें डायबिटीज से दूर

Spread the love

Leave a Comment

कद्दू के बीज रोज खाने से दूर होती हैं कई बीमारियां भारत का ‘स्कॉटलैंड’ है ‘कूर्ग ‘ यहां की यात्रा एक न भूलने वाला अनुभव है तुलसी दिवस पर माँ लक्ष्मी की करें पूजा धन की होगी बरसात